यूपी के बस्ती अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा, कार से टकराया कंटेनर, पांच लोगों की मौत चार घायल

REGIONAL





उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार की सुबह बस्ती अयोध्या हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा नगर थाना क्षेत्र स्थित गोटवा के पास हुआ। मृतकों में चार की पहचान नहीं हो पाई है। पांचवां मृतक गाड़ी चालक प्रेम जोकि गोरखपुर निवासी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार सुबह नगर थाना क्षेत्र में गोटवा टाटा एजेंसी से पश्चिमी साइड पर एक कंटेनर जो बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था। अचानक लेन चेंज करने पर अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही सात सीटर कार से टकरा गया। इस टक्कर में पांच लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कलवारी थाना अध्यक्ष नगर चौकी इंचार्ज फुटहिया मय हमराह फोर्स मौके पर मौजूद है। राहत एंव बचाव कार्य किया जा रहा है। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस घटना में कार सवार शिवराज सिंह (30), शकील (25), बिस्वजीत (35), बहारन (32) और कार चालक प्रेम (34) की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से राजमार्ग की एक लेन पर यातायात बाधित हुआ, लेकिन बाद में उसे बहाल कर दिया गया।

-साभार सहित




Dr. Bhanu Pratap Singh