rang julus

ढोल और बैंडबाजों के साथ शान से निकला रंग जुलूस, पुष्पवर्षा कर स्वागत

ENTERTAINMENT

सोमनाथ धाम, शाहगंज से शुरू हुआ रंग जुलूस हेमू कालानी की प्रतिमा तक पहुंचा

साईंनाथ मंदिर पर डॉ. आनंद टाइटलर ने किया कलाकारों का शानदार अभिनंदन

Agra, Uttar Pradesh, India.  7वें अंतरराष्ट्रीय ताज महोत्सव के अंतर्गत आज नटराजंलि आर्ट थियेटर्स के बैनर तले श्री सोमनाथ धाम शाहगंज से रंग जुलूस शान के साथ निकला। बैंड बाजों की मधुर धुन पर कलाकार थिरकते रहे। रंग जुलूस में मलेशिया, इजिप्ट, बांग्लादेश, नेपाल, भारत के कलाकार शामिल हुए। बाजार में कई स्थानों पर कलाकारों का शानदार स्वागत किया। पुष्प वर्षा भी की गई। आगरा की जनता का प्यार देखकर कलाकार अभिभूत हो गए। इससे पूर्व सोमनाथ धाम में कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

 

रंग जुलूस का शुभारंभ सोमनाथ धाम शाहगंज के मुखिया डॉ. शंकरनाथ योगी ने किया। सभी कलाकारों का श्री सोमनाथ धाम की ओर से टीका और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। ताजरंग महोत्सव की आयोजक अलका सिंह और रोहित कत्याल का माल्यार्पण कर विशेष रूप से स्वागत किया गया। रंग जुलूस का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। सामाजिक व बाजार कमेटी के लोगों ने उत्साहवर्धन के लिए कलाकारों पर  पुष्प वर्षा की। अंगवस्त्र भी भेंट किए।

alka singh samman
डॉ. शंकरनाथ योगी ने किया अलका सिंह का सम्मान साथ में हेमंत भोजवानी।

जुलूस तहसील चौराहा स्थित अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ। योगी शंकरनाथ , योगी जहाजनाथ, योगी रुद्रनाथ ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद साईंनाथ मंदिर सुंदरपाड़ा पर डॉ आनंद टाइटलर के नेतृत्व में कलाकारों का स्वागत और अभिनंदन किया गया।

 

रंग जुलूस में नटराजंलि थिएटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह, संयोजक हेमंत भोजवानी, जयप्रकाश धर्मानी, भरत मंगलानी, घनश्याम ख्यानी, टीकम लालवानी, जगदीश तौरानी, रोहित कत्याल,  सोमा सिंह, नरेश लखवानी, कन्हैया सोनी, गुलशन माकन, सुंदर चेतवानी, चंद्रप्रकाश, जय कलवानी, वासु भाई, राजेश धनकानी, कृष्णकुमार जग्गी, ईल्ली भाई, नारी भाई कर्मचंदानी,रामबाबू लेदर वाले, डॉ बी एल गर्ग, जयप्रकाश, मोहनलाल बोधवानी, नरेश चावला,पूजा भोजवानी, वर्षा धर्मानी, नेहा फुलवानी, मधु भावनानी, शोभा मंगलानी, अशोक सोनी, मोहन सोनी, सुरेश कुमार, गुलशन मंगलानी, टोनी फोस्टर, मदनमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

जलेबी और बेड़ई ने लुभाया

आगरा। सोमनाथ धाम शाहगंज में कलाकारों और अतिथियों को रंग जुलूस से पूर्व आगरा की प्रसिद्ध बड़े और जलेबी का जलपान कराया गया। विदेश से आए कलाकारों ने बेड़ई को खासा पसंद किया। उनका कहना था कि इस तरह की बेड़ई आगरा के अलावा कहीं और नहीं मिलती है। इसका स्वाद हमेशा याद रहेगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh