UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को वाराणसी में ‘यूथ-20 समिट’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं, जिन्होंने जी-20 समिट से जुड़े कई समिट के आयोजन का अवसर यूपी को दिया। इसमें वाई-20 का मुख्य समिट वाराणसी में आयोजित हो रहा है। सीएम ने उम्मीद जताई कि वाई-20 का यह समिट दुनिया भर के युवाओं के लिए नई प्रेरणा का संदेश देकर जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब मैं युवा साथियों के बारे में सोचता हूं, कहीं से लगता है कि युवाओं की प्रतिभा पर प्रश्न खड़ा करने का प्रयास किया जाता है तो मुझे इस बात का दुख होता है कि कौन सा ऐसा कालखंड नहीं था, जब युवाओं ने अपनी प्रतिभा व ऊर्जा से समाज को नई दिशा न दी हो।
जब हम युवा शक्ति की बात करते हैं तो हमें मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते हैं…: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/TQFcvITkeN
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 18, 2023
प्राचीन काल से भारत की व्यवस्था को देखें तो युवाओं ने अपने समय में अनेक कार्य किए। युवा शक्ति के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते हैं, उन्होंने संकल्प लिया था ‘निसचर हीन करऊं महि, भुज उठाई पन कीन्ह’… जब भारत की धरती से उन्होंने राक्षसी प्रवृत्ति को पूरी तरह समाप्त करने का आह्वान किया था, तब राम युवा ही थे।
- यूपी की योगी सरकार ने आईएएस और पीसीएस अफसरों का किया तबादला, अरविंद कुमार मिश्रा को मिली अपर निदेशक सूचना की जिम्मेदारी - July 22, 2025
- रिश्ते हए शर्मसार: कलयुगी मामा ने पहले अनाथ भांजी को किया गर्भवती, मामला बिगड़ा तो मंदिर में रचा ली शादी - July 22, 2025
- सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन उतरी करणी सेना, अध्यक्ष नीरज चौहान बोले- योगेंद्र राणा समाज में तनाव फैला रहा, जेल में डालो - July 22, 2025