Live Story Time
Sachin and Seema Haider’s love story: बीते कुछ दिनों से सचिन और सीमा हैदर की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में है। साथ में ही सचिन पर टिप्पणी करने वाली उनकी भाभी भी सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कुछ दिन पहले सचिन की पड़ोसन ने कहा था है कौन सचिन ..लप्पू सा झींगूर सा लड़का…।
अब सचिन की पड़ोसन ने सीमा हैदर पर तंज कसा है। सचिन की भाभी ने कहा कि अगर सीमा हैदर को अपने पति से इतनी ही नफरत थी तो चार चार बच्चे कैसे हो गए। सचिन की पड़ोसन भाभी ने इससे पहले भी मीडिया में कई बयान दिए थे।
जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुए थे। आपको बता दें कि सचिन की पड़ोसन भाभी का नाम मिथिलेश भाटी है। उन्होंने मीडिया में बातचीत के दौरान सचिन को लप्पू और झींगूर कहा था।
मिथिलेश ने सीमा हैदर और सचिन के प्यार पर सवालिया निशां लगाते हुए कहा कि ये कैसा प्यार है कि पबजी खेलते खेलते हो गया। पड़ोसन भाभी ने कहा कि सीमा से असली प्यार उसके पति गुलाम हैदर ने किया है।
सीमा और गुलाम के तभी तो चार बच्चे है। क्या उसने नफरत में चार बच्चे पैदा कर लिए। इस हिसाब से तो वह सचिन के साथ दर्जन भर बच्चे पैदा करेगी। पड़ोसन भाभी ने कहा कि जो लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं वो गलत कर रहे हैं। अगर उनके परिवार में किसी ने ऐसा किया होता तो उनका नजरिया इससे अलग होता है।
- Agra News: चलती कार में अचानक लगी आग, कुछ ही मिनटों में बनी आग का गोला; चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - November 30, 2025
- अलीगढ़ में तैनात आगरा निवासी महिला सिपाही फंदे पर लटकी मिली, पुलिस कर रही कारणों की गहन जांच - November 30, 2025
- Agra News: स्कूल के लिए निकली 12 वर्षीय छात्रा लापता, यमुना किनारे मिला बैग और साइकिल; पुलिस की पांच टीमें तलाश में जुटीं - November 30, 2025