कुलदीप सिंह ने कहा- जूता इंडस्ट्री के लीडर पूरन डावर के कारण ऐतिहासिक उपलब्धि
पूरन डावर के नेतृत्व में एफमेक ने 2020 में किया था बौद्धिक सम्पदा अधिकार के लिए आवेदन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. बौद्धिक सम्पदा अधिकार (जीआई) में आगरा के लेदर फुटवियर को शामिल किये जाने पर एफएएफएम-फ्रेटर्निटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चर्स द्वारा एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर और उनकी टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर को जूता इंडस्ट्री का लीडर बताते हुए एफएएफएम कुलदीप सिंह कोहली ने कहा कि आगरा की 500 साल पुरानी इस विरासत को बौद्धिक सम्पदा अधिकार के अंतर्गत जीआई टैग मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे आगरा के जूते को दुनिया में विशिष्ट पहचान मिलेगी। श्री पूरन डावर की दूरदृष्टि सोच ने हमें आगरा में बने जूते पर गर्व करने का अवसर दिया है।
सम्मान के लिए टीम एफएएफएम का आभार व्यक्त करते हुए पूरन डावर ने कहा कि हमारा सपना है कि आगरा जूता निर्माण में विश्व की ग्लोबल फैक्ट्री बने। इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।
सम्मान के मौके एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप कोहली के साथ संस्था सचिव संचित मुंजाल, संयुक्त सचिव नकुल मनचंदा, कोषाध्यक्ष रोमी मगन आदि विशेष रूप से शामिल रहे।
प्रसिद्ध उद्योगपति पूरन डावर और डॉ. भानु प्रताप सिंह में कर्री मुठभेड़, कई रहस्य खुले, देखें वीडियो
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025