पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर की मुल्क वापसी को लेकर सिंध प्रांत में डकैतों ने हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और घरों पर हमला करने की धमकी दी है.
इस धमकी के मद्देनज़र सिंध प्रांत की उत्तरी ज़िलों की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने बताया है कि हिंदू धर्म से जुड़े लोगों और जगहों की सुरक्षा और पुख़्ता की गई है.
उत्तरी सिंध के घोटकी, काशमोर, कंधकोट और जैकबाबाद में डकैतों के कई गैंग सक्रिय हैं. इन गैंग ने सिंधु नदी के पास के जंगलों में अपना ठिकाना बनाया हुआ है. पुलिस इन गैंगों के ख़िलाफ़ कई दशकों से ऑपरेशन चला रही है पर अभी तक सफ़ल नहीं हो सकी है. ऐसे में इन डकैतों की हिंदू समुदायों को दी धमकी के मुद्दे को पुलिस गंभीरता से ले रही है.
वायरल वीडियो में क्या दी धमकी
नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा और उनके पाकिस्तानी पति हैदर बलोच हैं. सोशल मीडिया पर कई सिंध डकैतों के गैंग्स ने भारत सरकार से सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की धमकी दी है.
एक वीडियो मैसेज में राणो शार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, सांसदों और सरकार को संबोधित किया है. इस वीडियो में वो कहते हैं कि सीमा और उसके बच्चों को पाकिस्तान वापस भेजा जाए.
राणो शार कहते हैं, ”ये औरत अपने चार बच्चों के साथ नेपाल गई और गीता को स्वीकार किया. हमने जखरानी जनजाति के सरदार से भी अपील की है कि सीमा को वापस लाएं. अगर वो नहीं आ रही तो बच्चों को लेकर लाएं. ये हमारे धर्म के ख़िलाफ़ है. धार्मिक नेता राशिद महमूद सुमरू आगे आएं और इस औरत को वापस लाएं.”
राणो शार डकैतों की गैंग के मुखिया हैं और घोटकी के जंगलों में सक्रिय हैं.
राणो बोले, ”सीमा के भारत जाने की खबरें मैं मीडिया और सोशल मीडिया पर देख रहा था. मैंने सोचा था कि हुकूमत कुछ कर रही होगी लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो मुझे ही सोशल मीडिया पर आकर ये संदेश देना पड़ रहा है.”
हाथ जोड़ते हुए राणो ने कहा, ”मैं ये अपील करता हूं कि इस औरत को वापस भेजें वरना पाकिस्तान में जो हिंदू रह रहे हैं वो अपनी सुरक्षा के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे. हम किसी तरह की ज़िम्मेदारी नहीं लेंगे. अगर सीमा वापस नहीं आई तो रहरकी दरबार में हम बम फोड़ेंगे.”
- यूपी के अलीगढ़ में युवक ने की ममेरी बहन से किया निकाह, पहली बीबी को तीन तलाक़ देकर घर से निकाला, केस दर्ज - April 24, 2025
- See the World Clearly with Laser Refractive Surgery – A Guide to Life Beyond Glasses - April 24, 2025
- Vedanta to Train 80 More Budding Archers in Odisha’s Kalahandi, Olympian Rahul Banerjee to Mentor - April 24, 2025