तुलसी के पौधे से वास्तु दोष व नकारात्मकता दूर होती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण करते हैं लोग, जिसका कोई मतलब नहीं है। भला 5 जून को रोपा गया पौधा जीवित रह सकता है? पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस समय तुलसी पौधा वितरण कर रहा है। अगर इस तरह का अभियान सभी लोग चलाएं तो आगरा के साथ पूरे देश पर उपकार होगा। पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण का नाटक बंद होना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण गतिविधि पश्चिम महानगर के तत्वावधान में पुष्पदीप एनक्लेव कॉलोनी में घर घर लगभग 201 तुलसी पौधे गमले सहित वितरित किए। साथ ही परिवार नर्सरी के लिए बीज और फरकेरिया (ऑक्सीजन) के पौधे भी वितरित किए गए।
इस मौके पर पर्यावरण गतिविधि पश्चिम महानगर संयोजक जगदीश प्रसाद ने बताया कि ने बताया कि सनातन संस्कृति में प्राचीन काल से ही तुलसी की पूजा होती है। पर्यावरण प्रहरी डॉ श्रीकांत कुलश्रेष्ठ ने बताया कि तुलसी का काढ़ा बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक रहता है अतः सभी को अपने घरों में तुलसी का पौधा रखना चाहिए।
पर्यावरण प्रहरी के के भारद्वाज बताया कि तुलसी के पौधे से वास्तु दोष व नकारात्मकता दूर होती है। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है धार्मिक महत्व के साथ-साथ तुलसी में भरपूर औषधीय गुण होते हैं।
कार्यक्रम में महावीर,के के भारद्वाज, डॉ. श्रीकांत, जगदीश प्रसाद, सूर्यकांत, सुरेश, कमलेश, प्रदीप भदौरिया, डॉ. हरिओम, अवनीश गौतम, आकांक्षा, ओसवाल, योगेश, अभिनंदन, मयंक, मोहन सिंह बघेल, आरडी त्यागी, डॉ. हरिमोहन जादौन, संजय आदि दर्जनों पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।