उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना डौकी के कुंडोल क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे बच्चों को रौंद दिया, जिसमें तीन बच्चों की मौके पर मौत की सूचना है, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा में स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इनमें से तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने फतेहाबाद-आगरा रोड पर जाम लगा दिया।
हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे आगरा में डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार टाटा नेक्सन ने पांच बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई।
बच्चों ने गांव में जाकर घरवालों को हादसे के बारे में बताया। गांव वाले मौके पर पहुंच गए और रोड पर जाम लगा दिया।
एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने बताया कि बच्चे स्प्रिंग फील्ड स्कूल में पढ़ते थे। हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है। दो को हास्पिटल में भर्ती करा दिया है। ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025