सूरत । हीरा कारोबारियों ने दांत की बत्तीसी में हीरा लगाकर हीरा बेचने का नया तरीका खोज लिया है। अब डायमंड की बत्तीसी और दांत में हीरों का उपयोग हो रहा है। पिछले कई वर्षों में दांत की साज-सज्जा को लेकर डेंटिस्ट काफी मेहनत कर रहे हैं। इस कारोबार में अभी तक चांदी ओर सोना का उपयोग दांत बनाने या बत्तीसी बनाने के काम में उपयोग में लाया जाता था। अब इस कारोबार में हीरा भी जुड़ गया है।
1 लाख से लेकर 25 लाख रूपये के दांत और बत्तीसी तैयार हो रही है। हीरे के कारोबारी ने दांतो के ऊपरी और निचले हिस्से के अलग अलग सेट तैयार किए हैं। डायमंड कारोबारी के अनुसार बत्तीसी लगाने में कई किस्म और साइज मे तैयार किए जाते हैं। इस काम में नेचुरल हीरे और लैब में बने हीरो का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- सुरेन्द्र सिंह चाहर बने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती के आगरा जिलाध्यक्ष, जानिए क्यों - November 2, 2025
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025