लखनऊ। यूपी में 2 विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने एलान कर दिया है। स्वार विधानसभा और मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव होगा। गौरतलब है कि स्वार सीट पर सपा के अब्दुल्लाह आज़म की सदस्य्ता समाप्त हो गई है। जिससे विधानसभा की सीट रिक्त हो गई है। जबकि मिर्ज़ापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल कोल के निधन से सीट रिक्त हुई है, अब इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 अप्रैल को नॉटिफ़िक्शन जारी किया जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। यहां प्रत्याशी 24 अप्रैल को नाम वापस ले सकते हैं, 10 मई चुनाव होगा। 13 मई को नतीजे घोषित होंगे।
गौरतलब है कि मिर्जापुर की छानबे सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का लम्बी विमारी के बाद निधन हो गया था। राहुल प्रकाश कोल बीजेपी गठबंधन के अपना दल से विधायक थे। राहुल प्रकाश कोल दो बार से अपना दल के टिकट पर चुनाव जीते थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा उम्मीदवार को हराकर विधानसभा चुनाव में छानबे विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। उनके निधन पर सीट रिक्त हो गई है। अब इस सीट पर 10 मई को चुनाव होंगे।
वहीं सपा से विधायक रहे अब्दुल्ला आजम को एमपीएमएलए कोर्ट से 3 साल की सजा होने पर उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हुई है। आजम के बेटे अब्दुल्ला पर आरोप था कि उन्होंने उम्र का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया है। उसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए सजा का एलान कर दिया।
गौरतलब है कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम को तीन साल में दो बार अपनी विधायकी से दो बार हाथ धोना पड़ा है।
- द आगरा स्टोरी: धर्मांतरण रैकेट के सरगना रहमान के दो बेटों समेत तीन और गिरफ्तार, लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे - July 23, 2025
- Apollo Cancer Centre Hyderabad Felicitated Bone Cancer Survivors for Their Grit and Determination - July 23, 2025
- पलक शर्मा का विश्व एक्वाटिक्स चैंपियनशिप सिंगापुर 2025 में चयन - July 23, 2025