स्कूल-कॉलेज में शिक्षकों के साथ बिताए दिन किए याद, सुनाईं अनोखी कहानियां
Agra, Uttar Prdesh, India। जीवन में माता-पिता के बाद यदि सबसे प्यारा कोई रिश्ता है तो वह गुरू और शिष्य का है। हर गुरु की ख्वाहिश होती है कि उसका शिष्य उनके बताए मार्ग पर चलकर अपना नाम रोशन करे। ऐसा देखा भी गया है कि जो शिष्य गुरु की शिक्षा का अनुसरण करते हैं, सफल जरूर होते हैं। यह विचार रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने शिक्षक दिवस पर ऑनलाइन आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किए।

विभिन्न कलाओं के शिक्षक
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी की ओर से शिक्षक दिवस गुरूओं को सम्मानित करके मनाया गया। शहर के वे शिक्षक जो अपने शिष्यों का भविष्य बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें स्कूल-कॉलेज से लेकर गीत-संगीत आदि तक विभिन्न कलाओं के शिक्षक शामिल रहे।

कोरोना की वजह से ऑनलाइन प्लेटफार्म
इस बीच पदाधिकारियों ने अपने स्कूल के दिनों को लेकर चर्चा की और अपने शिक्षकों से मिली सीख को साझा किया। बताया कि कैसे उनके जीवन में उनके शिक्षकों अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज वे जो कुछ भी हैं अपने इन्हीं शिक्षकों की वजह से हैं। क्लब के अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस को उत्साहपूर्वक मनाता है। अलग-अलग शाखाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों और मंचों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी ने कोरोना की वजह से आज ऑनलाइन प्लेटफार्म को चुना और समस्त पदाधिकारियों ने शिक्षकों को भी इससे जोड़ा।

15 शिक्षकों को किया सम्मानित
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय कालरा, आगरा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा पत्सारिया, नीलम मेहरोत्रा, डॉ. सोआमी प्यारी कौर, डॉ. उमेश शुक्ला, पं. केशव तलेगांवकर, प्रतिभा तलेगांवकर, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. प्रशांत, मनीष कुमार, आशा कपूर, रोहित सक्सेना, यामिनी, गिनी अरोड़ा, निधि सिंह आदि शिक्षकों को सम्मान पत्र प्रदान किए। रोटेरियन अंबरीश पटेल, शशि शिरोमणि, शिवराज भार्गव, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. नरेंद्र शुक्ला, अर्चना यादव, डॉ. निहारिका मल्होत्रा, संजय गोयल आदि ने शिक्षकों से परिचित कराया। संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजेश सुराना ने किया।
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024