नई दिल्ली। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सीईओ और एमडी संजीव चड्ढा ने अडानी ग्रुप को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह अडानी ग्रुप को भविष्य में आगे भी लोन देना जारी रखेंगे। चड्ढा ने कहा कि, अडानी ग्रुप के लोन प्रपोजल को स्वीकर किया जाएगा, दुनिया के सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती को रीमॉडल बनाने के लिए अडानी ग्रुप के सामाजिक प्रोजेक्ट के साथ-साथ बाकी प्रपोजल के लिए भी बैंक ने अतिरिक्त लोन देने के लिए हरी झंडी दे दी है।
धारावी प्रोजेक्ट के लिए चाहिए लोन
पिछले साल 2022 में देश और दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती मुंबई की धारावी को रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi Redevelopment Project ) के लिए अडानी ग्रुप ने 5070 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. जिसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी है। हालांकि संजीव चड्ढा ने अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को लेकर कुछ नहीं कहा है।
अडानी ग्रुप को मिली बड़ी राहत
अडानी ग्रुप पर 50 करोड़ डॉलर का ब्रिज जोन ड्यू चल रहा है। इसकी रीफाइनेंसिंग के लिए कुछ बैंकों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए है. इस मामले पर बैंक इसलिए पीछे हट रहे, क्योंकि हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर कई आरोप लगाए है।ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से अडानी ग्रुप को बड़ी राहत मिली है. चड्ढा ने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI Bank) के फ्रेमवर्क के हिसाब से जितनी मंजूरी है, उसका एक-चौथाई ही ग्रुप में एक्सपोजर है जबकि एसबीआई बैंक (SBI Bank) का अडानी ग्रुप में करीब 27000 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है।
- दुधवा नेशनल पार्क के खुले द्वार: वन मंत्री ने किया पर्यटन सत्र का शुभारंभ, सैलानियों को तोहफे में मिली निशुल्क जंगल सफारी - November 1, 2025
- लखनऊ को यूनेस्को ने दी नई पहचान, बना ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई - November 1, 2025
- सनातन के सशक्त संदेश बने डॉ अभिषेक वर्मा, सद्गुरू सुधांशु महाराज ने की सराहना - November 1, 2025