शीर्ष 10 सांसदों की सूची में दूसरे नंबर पर भाजपा सांसद पी सी मोहन
नई दिल्ली। लोकसभा के लिए 2009 और 2019 के बीच फिर से सांसद पहुंचे 71 सांसदों की संपत्तियों में औसतन 286 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक इजाफा बीजेपी के रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी की संपत्ति में हुई। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार जिगाजिनागी के पास 2009 में करीब 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति थी जो 2014 में बढ़कर 8.94 करोड़ रुपये और 2019 में 50.41 करोड़ रुपये की हो गई। उनकी संपत्ति में इस अवधि में 4,189 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उनकी दौलत 40 गुना से भी ज्यादा हो गई है।
एडीआर ने बीजेपी नेता की ओर से संबंधित वर्षों में लोकसभा चुनाव के दौरान जमा किए गए हलफनामों का हवाला देकर इसकी जानकारी दी। वर्ष 2019 में लगातार छठी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए जिगाजिनागी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछली सरकार के दौरान जुलाई 2016 से मई, 2019 तक केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री थे। वह कर्नाटक के बीजापुर से निर्वाचित होते रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक से ही एक अन्य बीजेपी सांसद पी सी मोहन उन शीर्ष 10 सांसदों की सूची में दूसरे नंबर पर है, जिनकी संपत्ति में 2009 और 2019 के बीच में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई।
वर्ष 2019 में बेंगलुरु मध्य निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए फिर चुने गए मोहन ने 2009 के संसदीय चुनाव में करीब 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी। यह आंकड़ा दस सालों में बढ़कर 75.55 करोड़ रुपये हो गया है यानी उनकी संपत्ति में 1306 प्रतिशत का इजाफा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार पीलीभीत से पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए बीजेपी सांसद वरूण गांधी की संपत्ति 2009 के 4.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 60.32 करोड़ रुपये की हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल की संपत्ति 2009 के 60.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019 में 217.99 करोड़ रुपये की हो गई। उनकी संपत्ति में इस अवधि में 261 फीसद की वृद्धि हुई। रिपोर्ट के अनुसार बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सदानंद सुले की संपत्ति 2009 में 51.53 करोड़ रुपये से 173 फीसद बढ़कर 2019 में 140.88 करोड़ रुपये हो गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि निर्दलीय सहित 71 सांसदों की औसत संपत्ति 2009 में 6.15 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट में 2009 से 2019 तक उनकी संपत्ति में औसत वृद्धि 17.59 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो 286 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025