उत्तर प्रदेश के अयोध्या में निर्माणाधीन रामजन्मभूमि परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में काम करने वाले एक युवक को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर यह धमकी दी है। उनकी सूचना पर रामजन्मभूमि थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि धमकी किसने दी है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे रामजन्मभूमि परिसर में काम करने वाले मनोज कुमार के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। मनोज कुमार ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अयोध्या की निर्माणाधीन रामजन्मभूमि परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मनोज कुमार अयोध्या के एक मंदिर में रहते हैं और इस समय प्रयागराज गए हैं, जहां उन्हें यह धमकी मिली। मंदिर से जुड़े लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रामजन्मभूमि थाने की पुलिस को दी। थाने के इंचार्ज ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा, अयोध्या की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ अयोध्या ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। अभी यह नहीं पता चला है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कौन है।
- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम ब्लास्ट, मौलवी सहित चार लोग घायल - March 14, 2025
- WAVES 2025: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 1 अरब डॉलर का फंड, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा - March 14, 2025
- पूरे लद्दाख और कश्मीर व अरुणाचल में डोली धरती, कोई जनहानि की सूचना नही - March 14, 2025