Agra, Uttar Pradesh, India. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह नरवार ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, नई दिल्ली का त्रिवर्षीय आठवाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 11, 12 एवं 13 नवम्बर 2022 को बेंगलुरु (कर्नाटक) में होने जा रहा है। राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बन्धित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही संगठन के विस्तार, उसके वर्षभर के कार्यक्रमों को निश्चित किया जायेगा।
डॉ. नरवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से प्रदेश कार्यसमिति के समस्त पदाधिकारीगण तथा मण्डल व जनपद स्तर के जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री अधिवेशन में प्रतिभाग के लिए अपेक्षित है। रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 500/- रखा गया है। अधिवेशन में शिक्षा-क्षेत्र के अनेक मुद्दों पर प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे।
एक अन्य बयान में डॉ. देवी सिंह नरवार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक की नियुक्ति का उ0प्र0 सरकार का निर्णय सराहनीय है। इस व्यवस्था से माध्यमिक विद्यालयों में प्रबन्धकीय विवादों पर अंकुश लगेगा। साथ ही शिक्षकों की पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से हो सकेगा। इसके अलावा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं में प्रबन्धकों की मनमानी, स्वेच्छाचारिता तथा निरंकुशता से शिक्षकों के हो रहे उत्पीड़न व शोषण पर रोक लग सकेगी।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026