आगराः रावतपाड़ा स्थित श्रीमनः कामेश्वरनाथ महादेव मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी धर्मों के धर्माचार्य भी उपस्थित हुए।
रावतपाड़ा के दरेसी नं-2 पर आयोजित इस वार्षिक भंडारे में लंबी-लंबी कतारें भक्तों की लगी हुई थीं। जो बाबा मनःकामेश्वर नाथ के जयघोष कर रहे थे । इस मौके पर बाबा का आकर्षक फूल बंगला भी भक्तों को आकर्षित कर रहा था।
मंदिर के महंत योगेश पुरी और मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने श्री मनःकामेश्वर की आरती कराई।
इस भंडारे में सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुए। जिसमे गुरुद्वारा माईथान के कुलविंदर सिंह, सेंट मैरी चर्च के फादर मून लाजरस, मुस्लिम समाज के उजैर आलम आदि प्रमुख थे।
महंत योगेशपुरी व मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि यह भंडारा 21 साल से प्रति वर्ष किया जाता है। पूर्व महंत स्व.उद्धवपुरी जी का मानना था कि मंदिर का प्रसाद हर व्यक्ति को मिलना चाहिए, इसी उद्देश्य से दीपावली के बाद के पहले सोमवार को आयोजन किया जाता है। इस भंडारे में देश – विदेश से आए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। ब्रिटेन से संध्या बनर्जी इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।
मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि गोपाष्टमी पर मंगलवार को दिगनेर स्थित गौशाला पर विशेष गौपूजन किया जाएगा।
भंडारे में प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, शांतिदूत बंटी ग्रोवर, भाजपा नेता बबिता चौहान, कांग्रेस नेता नवीनचंद शर्मा, आरएसएस के अशोक कुलश्रेष्ठ, पंकज खंडेलवाल, संजीव भारद्वाज, प्रीति सिंह चौहान, पार्षद श्रवण कश्यप,वरिष्ठ पत्रकार आदर्श नन्दन गुप्ता, ब्रजेश शर्मा, बंटी ग्रोवर, डा.वंदना, डा.सुनील शर्मा, डा.रुचि चतुर्वेदी, अपूर्व शर्मा, मुनेंद्र जादौन, डा.वत्सला प्रभाकर, अनुभा गुप्ता, शीतल अग्रवाल, शीला बहल, ज्योति जादौन, दुर्गेश शर्मा आदि शामिल रहे।
- Jijau Foundation Organizes Free Mega Health and Eye Check-up Camp for Thane Police Force and Their Families - April 23, 2025
- How a Delhi Dietitian Can Help Women Balance Their Hormones Naturally Through Diet - April 23, 2025
- A Decade of Olympus India’s Commitment to Community Welfare - April 23, 2025