डीजीसी दाण्डिक एडवोकेट बसंत कुमार गुप्ता ने दीवानी परिसर में किया थाना पैरोकारों का सम्मान
Agra, Uttar Pradesh, India. जनपद न्यायाधीश आगरा विवेक सिंघल का कहना है कि पुलिस थानों और न्यायपालिका के बीच थाना पैरोकार एक सेतु का निर्माण करते हैं। यदि यह शिथिल हो जाएंगे तो न्यायपालिका को कार्य करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, इसीलिए कहा जाता है कि थाना पैरोकार दांडिक न्याय व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं। इन्हें स्वस्थ और सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
जनपद न्यायाधीश आगरा विवेक सिंघल पांचवें पैरोकार सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम आज दीवानी परिसर में जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) दाण्डिक एडवोकेट बसंत कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने आयोजित किया। कार्यक्रम में पहुंचे एसपी सिटी विकास कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस वालों का सम्मान किया जाना, यह स्वागत योग्य कदम है। इससे पैरोकारो का उत्साहवर्धन होता है जिससे वे अपने कर्तव्य पालन में हमेशा सजग रहते हैं । उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने में पर्दे के पीछे से पैरोकार बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

कार्यक्रम में पहुंचे एसीएम रामप्रकाश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब न्यायालय से अपराधी को दंड मिलता है तो समाज में सुरक्षा का संचार होता है। गवाहों को न्यायालय में समय से बुलाकर त्वरित न्याय की संकल्पना को साकार करने में पैरोकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डीजीसी बसंत गुप्ता ने कहा कि हमने यह कार्यक्रम 5 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया था । यह पैरोकारों का सम्मान हमारे उन साथियों का सम्मान है जिनकी तत्परता और समझदारी से शासकीय अधिवक्ता अपने कार्य को सफलतापूर्वक निष्कर्ष तक पहुंचा पाते हैं। कार्यक्रम में पधारे एडवोकेट अशोक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में किए जाने की आवश्यकता है।

मंचासीन महानुभाव
इस कार्यक्रम के मंच पर आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप स्वामी मेहरा, एडवोकेट अशोक कुलश्रेष्ठ पूर्व डीजीपी रिवेन्यू के साथ ही पूर्व डीजीसी क्राइम अशोक गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता निर्भय गुप्ता, आगरा बार के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव तथा सेक्रेटरी शिशुपाल कसाना का भी सम्मान किया गया।
उत्कृष्ट पैरोकारी के लिए सम्मान पाने वाले पैरोकार
हरिदत्त थाना बरहन, अजय कुमार थाना ताजगंज, अश्वनी थाना सिकंदरा, गजेंद्र थाना जगदीशपुरा, पवन कुमार थाना मलपुरा, रमाकांत थाना मंटोला, भूपेंद्र थाना बाह, प्रहलाद सिंह कागरौल, प्रवीण सैंया, रमाकांत शाहगंज, विकास, योगेश कुमार लोहामंडी, श्रीमती प्रीति महिला थाना, चंचल कुमार एत्मादपुर, सुमित कमला नगर, राकेश बाबू यादव इरादत नगर, पवन कुमार शमसाबाद, शुभम साइबर क्राइम।

उल्लेखनीय उपस्थिति
कार्यक्रम में एडीजीसी मंगल सिंह, शशि शर्मा, योगेश बघेल, सुभाष गिरी, आदर्श कुमार, हेमंत दीक्षित, सत्य प्रकाश धाकड़, राजीव ढाकरे, संतोष भाटी, नाहरसिंह, राहुल सिसोदिया, ताराचंद यादव, शिव कांत शर्मा, प्रदीप शर्मा, मधु शर्मा, पूनम गुप्ता, ऋषभ कुमार जैन, रूपेश कुमार, अजय गिर्ज, हरीबाबू, मोहित पाल, शंकर कुलश्रेष्ठ, नरेंद्र सिंह, विमलेश आनंद, शशि प्रकाश भारद्वाज, विजय किशन लवानिया, राधा कृष्ण गुप्ता, माधव शर्मा, सत्येंद्र प्रताप गौतम, मोकम सिंह, विवेक तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025