देवी काली की वेशभूषा में एक महिला के सिगरेट पीने वाले पोस्टर को लेकर कनाडा में भारतीय उच्चायोग के विरोध जताने के बाद अब आग़ा ख़ान म्यूज़ियम ने खेद जताया है.
म्यूज़ियम ने वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है, “म्यूज़ियम इस पर गहरा खेद ज़ाहिर करता है कि ‘अंडर द टेंट’ कार्यक्रम के तहत दिखाए गए 18 शॉर्ट वीडियो में से एक और उससे जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से हिंदू और अन्य धर्मों के लोग आहत हुए.”
टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से तैयार किए गए प्रोजेक्ट को 2 जुलाई को म्यूज़ियम में प्रदर्शित किया गया था. इस प्रदर्शनी में कनाडा के बहु संस्कृतिवाद से जुड़े अलग-अलग संस्कृति और नस्ल के लोगों को शामिल किया गया था और इसे ‘अंडर द टेंट’ का नाम दिया गया.
इससे पहले ओटावा में भारत के उच्चायोग ने कनाडाई प्रशासन और कार्यक्रम के आयोजकों से सभी उकसाने वाली सामग्री को हटाने की मांग की थी.
उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा था कि कनाडा के हिंदू समुदाय के नेताओं की ओर से अगा खां म्यूज़ियम में लगे एक पोस्टर में हिंदू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से दिखाने के मामले में शिकायत की गई है.
-एजेंसियां
- 60 वर्ष के हुए शाहरुख खान का अभिनय सफर आगरा से शुरू हुआ था, पढ़िए अनसुनी दास्तान - November 2, 2025
- ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंगबली’ के नारे अब हिंसा भड़काने का लाइसेंस बन चुके हैं: स्वामी प्रसाद मौर्य - November 2, 2025
- Agra News: चार महीने से महिला का पीछा करने वाले युवक की करतूत CCTV में कैद, पुलिस जुटी तलास में - November 1, 2025