दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट के एसजी-11 फ़्लाइट में तकनीकी ख़राबी आने के बाद विमान की पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने स्पाइसजेट प्रवक्ता के हवाले से बताया कि स्पाइसजेट के एसजी-11 के इंडिकेटर लाइट में खराबी की वजह से इसे कराची की ओर मोड़ दिया गया था. विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के हवाले से इंडिकेटर में ख़राबी की वजह से कराची में आपात लैंडिंग की पुष्टि की.
प्रवक्ता ने एएनआई को बताया, “कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. यात्रियों को नाश्ता कराया गया है. एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.”
-एजेंसियां
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025