बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 185 यात्री सवार थे. विमान पटना से दिल्ली आ रहा था.
अधिकारियों के अनुसार विमान स्पाइस जेट का था. उड़ान भरते समय विमान के इंजन में आग की जानकारी मिली, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई.
पटना डीएम ने मीडिया को बताया कि विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि विमान के बाएं पंख में आग लगी. लोगों ने नीचे से विमान के इंजन में आग लगते देखा.
उन्होंने कहा कि फिलहाल तकनीकी ख़राबी को विमान में आग लगने का कारण माना जा रहा है. इंजीनियरिंग टीम इसकी जांच में जुट गई है.
-एजेंसियां
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- बस्ती: अमहट घाट पर कांवड़िया की डूबने से मौत, NDRF टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर - July 23, 2025
- Ayurveda Meets Scale – Madhavprash Drives Madhavbaug’s Push for Heart Health Across Digital India - July 23, 2025
- पीछे नहीं, बराबरी में: केरल के स्कूलों की नई बैठने की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम - July 23, 2025