भारतीय साइकिलिंग फ़ेडरेशन CFI ने चीफ़ कोच पर लगे अनुचित व्यवहार के आरोपों के बाद पूरी भारतीय टीम को स्लोवेनिया से वापस बुला लिया है. ये आरोप एक महिला साइकिलिस्ट ने लगाए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने ये रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक़ ये घटना 29 मई की है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने इस मामले की जाँच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. सीएफ़आई भी इस मामले की अपने स्तर पर जाँच कर रही है. सीएफ़आई के महासचिव एमपी सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- हमने महिला साइकिलिस्ट से मुलाक़ात की है और उन्हें न्याय मिलेगा.
-एजेंसियां
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Birsa Munda Trophy T20 Cricket Championship 2025 - March 6, 2025
- National Dentist Day: Expert’s Advice to Keep Your Smile Bright and Healthy - March 6, 2025
- बांके बिहारी मंदिर की वीआईपी लाइन में हुई रिंग सेरेमनी, वीडियो हुआ वायरल - March 6, 2025