कृति सेनन साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का जलवा बिखरेती हैं. अभिनेत्री दोनों फिल्म इंडस्ट्रीज में सक्सेज हैं और करोड़ों दर्शकों का दिल जीतती हैं. अभिनेत्री को पहली बार iifa अवॉर्ड मिला है जिसे लेकर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लंबा पोस्ट भी लिखा है.
उन्होंने लिखा है- सपने सच होते हैं! आपको बस इतना करना है कि इसके लिए कड़ी मेहनत करते रहें और कभी विश्वास न खोएं! मुझे अपना पहला #BestActress अवार्ड पाने में 8 साल लगे हैं. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अपना पहला अवॉर्ड #Mimi के लिए मिला है. एक ऐसी फिल्म जिसे मैं हमेशा के लिए संजो कर रखूंगी, एक ऐसा किरदार जो मेरी फिल्मोग्राफी में हमेशा खास रहेगा!
अभिनेत्री ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सभी को शुक्रिया कहा और इस अमेजिंग इवनिंग के लिए @iifa को भी धन्यवाद दिया.
कृति सेनन ने आगे लिखा- इस यात्रा को इतना यादगार बनाने के लिए मैं जीवन भर अपनी मिमी और मिमी की पूरी कास्ट और क्रू बनाने के लिए #Dinoo @laxman.utekar सर की आभारी रहूंगी.
जब कृति को ये अवॉर्ड मिला तो वे खुशी से फूली नहीं समाई और अपने वेशकीमती गाउन को पहने हुए जमीं पर ही बैठ गई और iifa ट्रॉफी को चूमने लगीं.
कृति इन दिनों प्रभास के साथ Adipurush में बिजी हैं जिसमें वे सीता का किरदार निभाएंगी. इसके अलावा उनके पास सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली और कार्तिक आर्यन की Shehzada भी है जो अल्लू अर्जुन Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है.
-एजेंसियां
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025