प्रवर्तन निदेशालय ED ने भारत में शाओमी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन को तलब किया है. चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी का कारोबार भारत में विदेशी मुद्रा क़ानूनों के अनुरूप है या नहीं, इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जाँच कर रहा है. इसी जाँच के तहत पूछताछ के लिए पूर्व एमडी मनु कुमार जैन को तलब किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कुछ विशेष जानकारियों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल फरवरी में कंपनी के ख़िलाफ़ जाँच शुरू की थी. निदेशालय ने मनु कुमार जैन को जाँच से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए कहा था.
सूत्रों का कहना है कि मनु कुमार जैन फ़िलहाल दुबई में शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. वो फ़िलहाल भारत में थे लेकिन उनके यहाँ आने की वजह साफ़ नहीं थी.
आयकर चोरी के आरोप में भारत में कंपनी के दफ़्तर पर पिछले साल दिसंबर में छापा मारा गया था.
-एजेंसियां
- PMKVY पर CAG का बड़ा खुलासा: 95 लाख में से 90 लाख लाभार्थियों का डेटा संदिग्ध, विपक्ष ने बोला ‘स्कैम’ पर हमला - January 29, 2026
- कोलकाता अग्निकांड में भारी तबाही: अब तक 16 शव बरामद, 13 लापता; पहचान के लिए होगा DNA टेस्ट - January 29, 2026
- आगरा में अवैध शस्त्र लाइसेंस घोटाला: STF के हाथ अब तक खाली, नोटिस के बाद भी नहीं मिली फाइलें - January 29, 2026