बारामती। एनसीपी–एसपी के प्रमुख शरद पवार ने साफ कहा है कि उन्हें सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने संकेत दिया कि यह निर्णय एनसीपी के भीतर लिया गया होगा और उससे वे स्वयं जुड़े नहीं हैं।
बारामती में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा, “पार्टी ने यह फैसला किया होगा। ऐसे निर्णय लेने का अधिकार पार्टी के कुछ नेताओं के पास है, जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे। पार्टी के आंतरिक फैसलों पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा।” सुनेत्रा पवार की नियुक्ति को लेकर उन्होंने स्पष्ट रूप से खुद को इस फैसले से अलग रखा।
उन्होंने आगे कहा, “पार्टी किस तरह चलाई जाए, यह पार्टी के नेताओं का विषय है। हमारे राजनीतिक रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन परिवार दुख के समय एकजुट रहता है।” परिवार में किसी तरह के मतभेद के सवाल पर उन्होंने कहा, “परिवार में कोई समस्या नहीं है। मुश्किल समय में परिवार साथ खड़ा रहता है।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या पवार परिवार से कोई शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा, तो शरद पवार ने कहा, “हमें शपथ ग्रहण के बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं है। हमें भी यह खबरों के जरिए ही पता चला।”
एनसीपी के दो गुटों के संभावित विलय पर शरद पवार ने बताया कि अजित पवार और जयंत पाटिल के बीच दोबारा एक होने को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई थी। उनके मुताबिक, विलय लगभग तय माना जा रहा था और 12 फरवरी को इसकी औपचारिक घोषणा की तैयारी थी।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन चर्चाओं में वे सीधे तौर पर शामिल नहीं थे। शरद पवार ने कहा, “दोनों गुटों के एक होने की इच्छा अजित पवार की भी थी और हमारी भी। लेकिन विमान दुर्घटना में अजित पवार के अचानक निधन के बाद यह प्रक्रिया रुक गई। आगे क्या होगा, यह अब दोनों पक्षों के नेताओं को तय करना है।”
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026