शादी के 8 महीने बाद खौफनाक कदम: पत्नी ने दांतों से काटी पति की जीभ, बिस्तर पर लहूलुहान मिला युवक

Crime

मोदीनगर। यूपी के मोदीनगर स्थित संजय नगर कॉलोनी में पति की जीभ काटने की सनसनीखेज घटना अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। गंभीर रूप से घायल विपिन के पिता ने अपनी बहू ईशा और उसके मायके पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ससुर का दावा है कि शादी के बाद से ही ईशा ने उनके बेटे के साथ वैवाहिक संबंध नहीं बनाए और उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाता रहा।

आठ महीने पहले हुई थी शादी

संजय नगर कॉलोनी निवासी विपिन, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है, की शादी करीब आठ महीने पहले मेरठ निवासी ईशा से हुई थी। विपिन के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही ईशा बेटे से दूरी बनाकर रहती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू बेटे को “हाथ तक नहीं लगाने देती थी” और यह बात विपिन कई बार परिवार को बता चुका था।

परिजनों के अनुसार, उन्होंने इसे शुरुआती पारिवारिक सामंजस्य का मामला मानकर समय के साथ स्थिति सुधरने की उम्मीद की थी, लेकिन हालात बिगड़ते चले गए।

खाना बनाने को लेकर विवाद, फिर हुआ हमला

परिवार के मुताबिक सोमवार को पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जो बाद में कहासुनी और हाथापाई तक पहुंच गया। आरोप है कि इसी के बाद देर रात ईशा ने सोते समय विपिन पर हमला कर दिया और उसकी जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी।

बिस्तर पर पड़ी मिली जीभ, खून से लथपथ मिला युवक

घटना के बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो विपिन खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़ा था। परिजनों का कहना है कि युवक की कटी हुई जीभ बिस्तर पर गिरी हुई थी। नजारा देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया।

“जीभ ही तो काटी है, गर्दन थोड़ी न” कहने का आरोप

मामले में अब एक और चौंकाने वाला दावा सामने आया है। विपिन के पिता ने आरोप लगाया कि घटना के बाद मंगलवार को जब ईशा के पिता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कथित तौर पर कहा “बेटी ने जीभ ही तो काटी है, गर्दन थोड़ी न।”
इस कथित बयान के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मारपीट की स्थिति बन गई।

मेरठ में भर्ती, हालत नाजुक

परिजनों ने घायल विपिन को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

आरोपी पत्नी हिरासत में, पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने आरोपी पत्नी ईशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के पीछे घरेलू विवाद के साथ-साथ अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत और हैरानी का माहौल है। वहीं, परिवार का आरोप है कि यह मामला सिर्फ घरेलू विवाद नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश भी हो सकता है।

Dr. Bhanu Pratap Singh