Agra News: गांव विरहरू में ‘नारी शक्ति’ का रौद्र रूप, शराबखोरी से परेशान महिलाओं ने ठेके पर बोला धावा; बोतलें सड़क पर फेंकी

स्थानीय समाचार

​आगरा। ताजनगरी के थाना सैंया क्षेत्र के गांव विरहरू में महिलाओं के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया। रोज-रोज की गाली-गलौज और शराबियों की बदतमीजी से तंग आकर ग्रामीण महिलाओं ने एकजुट होकर शराब के ठेके पर हमला बोल दिया। महिलाओं ने न केवल वहां जमकर हंगामा किया, बल्कि शराब की बोतलें बाहर फेंककर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

“घर से निकलना हुआ था दूभर”

आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका रिहायशी इलाके के बिल्कुल नजदीक है। शाम ढलते ही यहाँ शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जो नशे में धुत होकर आने-जाने वाली महिलाओं और बच्चियों पर फब्तियां कसते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण महिलाओं का गुस्सा ज्वालामुखी की तरह फूट पड़ा।

DCP अतुल शर्मा ने किया मौका-मुआयना

घटना की सूचना मिलते ही सैंया थाना पुलिस के साथ पुलिस उपायुक्त (DCP), पश्चिमी अतुल शर्मा स्वयं मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रित कराया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा “प्रकरण के संबंध में आवश्यक तथ्यों और साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं दुकान के अंदर तोड़फोड़ करती नजर आ रही हैं। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।”

चेतावनी: “सुधार न हुआ तो आंदोलन होगा तेज”

​पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठेके के संचालन और खुले में शराब पीने की शिकायतों को लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं, विरहरू गांव की महिलाओं ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि ठेके को आबादी से दूर शिफ्ट नहीं किया गया या हुड़दंग बंद नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh