आगरा पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा उलटफेर: मलपुरा और छत्ता समेत कई थानों के प्रभारी बदले, लापरवाही पर पुलिस कमिश्नर का कड़ा एक्शन

स्थानीय समाचार

आगरा। कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती दिखाते हुए पुलिस आयुक्त ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। पुलिस कमिश्नरेट स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत कई थाना प्रभारियों और निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई हालिया घटनाओं में सामने आई लापरवाही और विवादों के मद्देनज़र की गई है।

सबसे अहम बदलाव थाना मलपुरा में किया गया है। यहां तैनात प्रभारी निरीक्षक को हटाकर नई तैनाती दी गई है। यह कदम हाल ही में मलपुरा क्षेत्र में पुलिस टीम पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके बाद विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे।

जारी आदेश के अनुसार, अब तक थाना खंदौली में प्रभारी निरीक्षक रहे निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ को थाना मलपुरा का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं मलपुरा में तैनात प्रभारी निरीक्षक को हटाकर थाना खंदौली भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, मलपुरा क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को लेकर उच्च स्तर पर नाराज़गी थी।

इसी क्रम में थर्ड डिग्री प्रकरण को लेकर चर्चा में रहे थाना छत्ता में भी बदलाव किया गया है। उपनिरीक्षक अंकुर मलिक को थाना कागारौल से हटाकर थाना छत्ता का थानाध्यक्ष बनाया गया है। यह बदलाव संकेत देता है कि ऐसे मामलों में पुलिस मुख्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।

इसके अलावा, पुलिस आयुक्त कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) के पद पर तैनात निरीक्षक कुलदीप सिंह को थाना खंदौली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं थाना हरीपर्वत क्षेत्र की नेहरू नगर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित शर्मा को थाना कागारौल का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महकमे में इस व्यापक फेरबदल को अनुशासन सुदृढ़ करने, जवाबदेही तय करने और आगरा में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Dr. Bhanu Pratap Singh