Agra News: ताज महोत्सव–2026 की रूपरेखा तय, दो संभावित स्थलों पर विचार, 5.71 करोड़ का बजट प्रस्तावित

स्थानीय समाचार

आगरा। विश्वप्रसिद्ध ताज महोत्सव–2026 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को ताज महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान पर्यटन विभाग द्वारा महोत्सव की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई और आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध बनाने पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में महोत्सव के आयोजन हेतु दो संभावित स्थलों का प्रस्ताव रखा गया। पहला स्थल ‘आई लव आगरा’ सेल्फी प्वाइंट के समीप स्थित मैदान तथा दूसरा तोरा चौकी के पास लगभग 27 एकड़ क्षेत्रफल वाला क्षेत्र प्रस्तावित किया गया।

मंडलायुक्त ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को डीसीपी, एसीपी, एसीपी ट्रैफिक एवं फायर विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र अंतिम स्थल चयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चयनित स्थल का फाइनल लेआउट प्लान भी जल्द तैयार करने को कहा गया।

आयोजन से जुड़े विभिन्न टेंडरों की स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया गया कि इवेंट मैनेजमेंट, आर्टिस्ट मैनेजमेंट, बैनर-होर्डिंग्स एवं प्रिंट डिजाइन एजेंसियों से संबंधित टेंडर जारी किए जा चुके हैं। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि दिसंबर के अंत तक सभी एजेंसियों का चयन अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए, ताकि तैयारियों में किसी प्रकार की देरी न हो।

स्टाल बुकिंग प्रक्रिया के संबंध में बताया गया कि 8 दिसंबर से आवेदन फॉर्म का वितरण शुरू हो चुका है तथा 8 फरवरी 2026 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण विभागों से संबंधित स्टाल लगाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे आमजन को सरकारी सेवाओं की जानकारी मिल सके।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कलाकारों के चयन पर भी विस्तार से चर्चा हुई। 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जबकि 20 जनवरी 2026 तक स्थानीय कलाकारों की सूची अंतिम रूप से तय की जाएगी। निर्णय लिया गया कि मुख्य आयोजन स्थल के अतिरिक्त ‘आई लव आगरा’ सेल्फी प्वाइंट, सदर बाजार, फतेहपुर सीकरी और बटेश्वर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी पूर्व की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में यह भी तय हुआ कि बॉलीवुड नाइट के लिए इस बार किसी बड़े और चर्चित कलाकार को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य मंच के साथ एक अतिरिक्त छोटा मंच भी तैयार करने पर सहमति बनी, जहां प्रतिदिन स्थानीय एवं बाल कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर मिलेगा।

ताज महोत्सव–2026 के अनुमानित व्यय पर चर्चा करते हुए बताया गया कि इस वर्ष आयोजन के लिए लगभग 5.71 करोड़ रुपये का संभावित बजट निर्धारित किया गया है।

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनुज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, उद्यान अधीक्षक रजनीश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने महोत्सव को सफल, सुरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए समन्वित प्रयासों पर जोर दिया।

Dr. Bhanu Pratap Singh