Agra News: घने कोहरे में सुरक्षा को लेकर चिंता, टूरिस्ट गाइड्स ने ऑनलाइन साक्षात्कार की मांग उठाई

PRESS RELEASE

आगरा। घने कोहरे और बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन ने गाइडों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक को पत्र भेजकर गाइडों के साक्षात्कार ऑनलाइन माध्यम से कराने की मांग की है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि बीते तीन दिनों से घने कोहरे के कारण आगरा से जुड़े एक्सप्रेस-वे पर कई कारों और बसों के गंभीर हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे हालात में लंबी दूरी की यात्रा करना बेहद जोखिम भरा साबित हो रहा है।

बताया गया कि मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान, उत्तर प्रदेश पर्यटन गाइडों के लिए रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन कर रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 60 यूपीटी गाइडों को शनिवार, 20 दिसंबर को साक्षात्कार और इमामबाड़ा भ्रमण के लिए लखनऊ जाना है।

एसोसिएशन ने पत्र में कहा है कि प्रत्येक यूपीटी गाइड अपने परिवार की आजीविका का मुख्य आधार होता है और उसका जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण है। मौजूदा घने कोहरे में आगरा से लखनऊ तक की यात्रा न केवल गाइडों बल्कि सभी यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।

इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने पर्यटन विभाग से आग्रह किया है कि गाइडों के व्यक्तिगत साक्षात्कार की प्रक्रिया को अस्थायी रूप से ऑनलाइन साक्षात्कार में बदला जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

Dr. Bhanu Pratap Singh