यूपी में नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत प्रगतिशील पशुपालकों को प्रोत्साहन, स्वदेशी गायों पर 15 हजार तक मिलेगा लाभ

REGIONAL

आगरा। प्रदेश में स्वदेशी गायों की नस्ल सुधार और दुग्ध उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत “मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना” के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के तहत प्रगतिशील पशुपालकों को नगद प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। सभी आवेदन नन्द बाबा दुग्ध मिशन के पोर्टल पर निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन किए जाएंगे।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डी.के. पाण्डेय ने बताया कि योजना का उद्देश्य स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों—गिर, साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी और थारपारकर—के पालन को प्रोत्साहित करना, नस्ल सुधार, बेहतर पोषण व स्वास्थ्य संरक्षण को बढ़ावा देना तथा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कर पशुपालकों की आय बढ़ाना है। इसके साथ ही प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता को राष्ट्रीय स्तर तक लाना भी लक्ष्य है।

प्रथम, द्वितीय और तृतीय ब्यात पर लागू

यह योजना गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए लागू होगी। प्रत्येक प्रगतिशील पशुपालक को अधिकतम दो गायों के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ मिलेगा। किसी भी स्वदेशी गाय के जीवनकाल में एक बार ही यह लाभ देय होगा।

पात्रता की शर्तें

आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो

आयु 18 वर्ष से अधिक हो

योजना व्यक्तिगत लाभार्थी परक है; समूह/फर्म/संगठन पात्र नहीं

आवेदन गाय की ब्यात तिथि से 45 दिन के भीतर किया जाना अनिवार्य

प्रगतिशील गौपालक अधिकतम दो गायों के लिए पात्र

आवेदन प्रक्रिया

समस्त आवेदन नन्द बाबा दुग्ध मिशन के पोर्टल पर ऑनलाइन किए जाएंगे। पोर्टल सक्रिय होने तक पशुपालक ऑफलाइन मोड में संबंधित जनपद के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में सीधे या पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

पशुपालक का आधार कार्ड

गाय की पहचान का प्रमाण (माइक्रोचिप/ईयर टैग/मान्य पहचान प्रणाली)

गाय का क्रियाशील बीमा विवरण

बैंक पासबुक की प्रति/कैंसिल चेक

गाय के साथ पशुपालक का पूर्ण फोटो

नोटरी शपथ-पत्र कि गाय को पूर्व में प्रोत्साहन नहीं मिला है तथा वह प्रथम/द्वितीय/तृतीय ब्यात की है

प्रोत्साहन राशि

दैनिक 8 से 12 किग्रा दूध उत्पादन पर ₹10,000 (एकमुश्त)

दैनिक 12 किग्रा से अधिक दूध उत्पादन पर ₹15,000 (एकमुश्त)

पशुपालन विभाग ने पात्र पशुपालकों से समयसीमा के भीतर आवेदन कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

Dr. Bhanu Pratap Singh