आगरा। श्री राम स्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज, दरेसी में आयोजित पूर्व छात्रा सम्मेलन अपने साथ वर्षों पुरानी यादों और अपनापन की खुशबू लेकर आया। देश–दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं पूर्व छात्राएं जैसे ही एक बार फिर एक ही छत के नीचे इकट्ठी हुईं, तो बचपन के वे सहपाठी, वही कक्षाएं और स्कूल के सुनहरे पल एक बार फिर ताज़ा हो उठे। कई पूर्व छात्राएं पुराने दिनों को यादकर भावुक हुईं, तो कई के चेहरे पर मुस्कानें खिल उठीं।
दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं स्कूल प्रबंधक टीएन अग्रवाल, प्रधानाचार्य कुमुद ग्रोवर, पूर्व छात्रा सम्मेलन अध्यक्ष मधु बंसल, शिखा गोयल, एडवोकेट सतीश बंसल, विनोद कुमार अग्रवाल, भगवान दास बंसल, अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल, दुष्यंत गर्ग, कन्हैया लाल राठौर, बृजमोहन रेपुरिया, राजीव गुप्ता, राजेश अग्रवाल, नंद किशोर गोयल, योगेश रखवानी, राजेश सिंघल और देवेंद्र अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
पूर्व शिक्षिकाओं का सम्मान
सम्मेलन में विद्यालय की पूर्व शिक्षिकाएं— कुसुम कुलश्रेष्ठ, मंगलेश, ब्रजेश और राजकुमारी मदान—का सम्मान किया गया। इसी दौरान दुष्यंत गर्ग और प्रीति गर्ग ने कक्षा 10 की टॉपर छात्रा अनम खलीक को प्रतिभा सम्मान स्वरूप साइकिल भेंट की।
तीन पीढ़ियों का अनूठा संगम
कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक पहलू वह रहा, जब पूर्व शिक्षिका मीना शर्मा अपनी बेटी शुभ्रा शर्मा और भतीजी अक्षरा शर्मा के साथ सम्मेलन में पहुंचीं। तीन पीढ़ियों का यह अनूठा एकत्रित होना विद्यालय के प्रति गहरा संबंध और परंपरा की सुगंध को दर्शाता है।
इसी तरह कॉलेज की पूर्व छात्राएं मंजू गर्ग और नेहा गर्ग, जो अब सास–बहू हैं, का एक साथ पहुंचना भी सम्मेलन का विशेष आकर्षण बना।
‘विद्यालय की पहचान उसकी छात्राओं से’ — टीएन अग्रवाल
अपने संबोधन में टीएन अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय की असल शोहरत उसकी छात्राओं से होती है, जो आज चार्टर्ड अकाउंटेंट, डॉक्टर, शिक्षिका और विभिन्न क्षेत्रों में समाज को नई दिशा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि यू.पी. बोर्ड की परीक्षा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन यहाँ की छात्राओं ने हमेशा अपने बेहतर प्रदर्शन से यह साबित किया है कि मेहनत के दम पर कोई भी मंज़िल असंभव नहीं।
‘पूर्व छात्राएं ही संस्थान की असली पहचान’ — प्रधानाचार्य
प्रधानाचार्य कुमुद ग्रोवर ने सम्मेलन को विद्यालय परिवार के लिए गौरवपूर्ण पल बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान की पहचान उसके पूर्व विद्यार्थियों से होती है और उनका पुनर्मिलन विद्यालय की उपलब्धि है।
नारी सशक्तिकरण पर गोष्ठी
कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण विषय पर आयोजित गोष्ठी में वर्तमान छात्राओं ने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। महिलाओं की भूमिका, नेतृत्व और सामाजिक परिवर्तन पर आधारित इन वक्तव्यों को आगरा व्यापार मंडल की ओर से नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
संगीत, नृत्य और मुस्कानों के साथ समापन
सम्मेलन का समापन आभार ज्ञापन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। संगीत और नृत्य की लय में पुरानी यादें ताज़ा होती रहीं और पूर्व छात्राएं मुस्कुराते हुए अगले मिलन के वादे के साथ विदा हुईं।
- Agra News: अतिक्रमण से बिगड़ी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, व्यापारियों ने सीएम व नगर आयुक्त से की शिकायत - December 2, 2025
- Agra News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई तेज़, नगर निगम ने संस्थानों से मांगी आवारा कुत्तों की संख्या - December 2, 2025
- Agra News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी से वापस आए सामान की कर्मचारी ही कर रहे थे अवैध बिक्री, 152 जोड़ी जूते बरामद, एक गिरफ्तार - December 2, 2025