Agra News: मैक्स वाहन में बैठाकर दो युवकों से चाकू की नोक पर लूट, सुनसान स्थान पर मारपीट कर मोबाइल और 8,000 रुपये लूटे

Crime

आगरा। अछनेरा क्षेत्र में रुनकता–अछनेरा मार्ग पर दो युवकों के साथ चाकू की नोक पर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने दोनों को मैक्स पिकअप में बैठाया, सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की और मोबाइल फोन व 8,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार, सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरा गांव निवासी बॉबी अपने फुफेरे भाई के साथ अछनेरा के अरदाया गांव में शादी समारोह में जाने के लिए रुनकता चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक मैक्स पिकअप वहां रुकी और चालक ने उन्हें सवारी समझकर बैठने के लिए कहा। वाहन में ड्राइवर के साथ दो युवक पहले से मौजूद थे।

दोनों भाई मैक्स में बैठ गए। रास्ते में कुकथला स्थित पीताम्बरा पेट्रोल पंप पर चालक ने डीजल भरवाया। इसके बाद वाहन जैसे ही रायभा और अछनेरा के बीच निर्जन क्षेत्र में पहुंचा, चालक ने पेशाब जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रोकी और दोनों युवकों को नीचे उतरने के लिए कहा।

जैसे ही वे नीचे उतरे, वाहन में बैठे तीनों बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया, जेब में रखे 8,000 रुपये और उनके मोबाइल फोन छीन लिए। विरोध करने पर दोनों भाइयों के साथ मारपीट की गई और लात मारकर गिरा दिया गया। बदमाश मैक्स में बैठकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित तुरंत अछनेरा थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। बॉबी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल और मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Dr. Bhanu Pratap Singh