आगरा। शहर में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें हाईस्कूल की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा ज्योति की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना थाना एकता क्षेत्र के फतेहाबाद रोड की है। महुआ खेड़ा निवासी ज्योति हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी और रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर ताजगंज स्थित कोचिंग के लिए साइकिल से घर से निकली थी। रास्ते में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास के लोग तुरंत ज्योति को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही घर पर मातम पसर गया। मृतका के पिता बांकेबिहारी एक होटल में नौकरी करते हैं। तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी ज्योति परिवार की पढ़ाई का सहारा मानी जाती थी। उसकी अचानक मौत से परिजन बदहवास हैं।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। घटना ने इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026