Agra News: मलपुरा में वर्दीधारी महिला पर हमला, पत्रकार समेत 9 पर मुकदमा दर्ज

Crime

आगरा। कमिश्नरेट आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में वर्दी का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है। साईंनाथपुरम कॉलोनी में वर्दीधारी महिला के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बेखौफ आरोपियों ने न सिर्फ महिला पर हमला किया, बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ डाली। घटना के बाद मलपुरा थाना एक बार फिर चर्चाओं में है।

घटना उस समय हुई जब पीड़िता की बेटी साइकिल से जा रही थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसके साथ अशोभनीय टिप्पणी की। बेटी ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान भीड़ ने वर्दीधारी महिला को भी घेर लिया और उन पर हमला कर दिया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आठ गंभीर धाराओं में नौ लोगों को नामजद किया है। हैरानी की बात यह है कि नामजदों में पांच महिलाएं, तीन पुरुष और एक स्थानीय अखबार का पत्रकार भी शामिल है। आरोप है कि घटना का वीडियो डिलीट कराने के बदले पत्रकार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया, हालांकि पुलिस इस आरोप की अलग से जांच कर रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh