Agra News: ताजमहल के पास सक्रिय टूरिस्ट ठगी गैंग का भंडाफोड़, 7 शातिर गिरफ्तार

Crime

आगरा: ताज नगरी की साख को नुकसान पहुंचाने वाले टूरिस्ट ठगी गैंग का आगरा पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पर्यटन थाना प्रभारी रूबी सिंह के नेतृत्व में की गई इस बड़ी कार्रवाई में गैंग के सात शातिर सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं।

यह गिरोह लंबे समय से ताजमहल और आगरा किला के आसपास सक्रिय था और विदेशी एवं देशी पर्यटकों को ठगने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य खुद को गाइड, तांगेवाले या मददगार बनकर पर्यटकों के पास पहुंचते थे और उन्हें “शहर घुमाने” का लालच देते थे।

लेकिन ऐतिहासिक इमारतें दिखाने के बजाय ये लोग उन्हें महंगे एंपोरियम और दुकानों पर ले जाते थे, जहां पर्यटकों पर खरीदारी का दबाव बनाया जाता था। सस्ते सामान को कई गुना कीमत पर बेचवाया जाता था, और उस रकम का मोटा कमीशन गैंग के पास पहुंचता था।

कई बार खरीदारी से इनकार करने पर गैंग के सदस्य पर्यटकों के साथ अभद्रता और धमकी तक देते थे। हाल ही में एक तांगेवाले द्वारा एक विदेशी पर्यटक से दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद पुलिस ने रेकी कर गिरोह को धर दबोचा।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्यों के कई दुकानदारों और एंपोरियम संचालकों से कमीशन सेट थे। ये लोग ताजमहल गेट, पार्किंग एरिया और रेलवे स्टेशन के आसपास सक्रिय रहते थे और यहीं से ठगी का खेल शुरू करते थे।

पर्यटन थाना प्रभारी रूबी सिंह ने बताया कि गैंग से जुड़े दुकानदारों और एंपोरियम मालिकों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर की पर्यटन छवि को सुरक्षित रखना और विदेशी मेहमानों को ठगने वालों पर पूरी तरह लगाम लगाना है।

Dr. Bhanu Pratap Singh