Agra News: दूध के बाद अब पनीर में मिलावट! आगरा में एफएसडीए की छापेमारी से खुला खाद्य धोखाधड़ी का बड़ा खेल

स्थानीय समाचार

आगरा। शहर में नकली खाद्य पदार्थों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की बड़ी कार्रवाई जारी है। खेरागढ़ में नकली दूध के बाद अब ताजगंज क्षेत्र में विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापेमारी कर पांच क्विंटल नकली पनीर जब्त किया। यह पनीर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।

सहायक खाद्य आयुक्त एस.एस.एच. आबिदी ने बताया कि यह गोदाम नरेंद्र राठौर उर्फ पप्पू के नाम पर संचालित किया जा रहा था। एफएसडीए टीम ने पनीर के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि पनीर किन रासायनिक तत्वों से बनाया जा रहा था और इसकी सप्लाई किन क्षेत्रों में की जा रही थी। विभाग दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

एफएसडीए अधिकारियों ने बताया कि यह नकली पनीर जन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। इसमें मौजूद रसायन फूड पॉयजनिंग, लीवर और किडनी डैमेज जैसी गंभीर बीमारियां पैदा कर सकते हैं। विभाग ने शहर से बाहर जेसीबी मशीन की मदद से बड़ा गड्ढा खोदकर नकली पनीर को नष्ट कराया और गड्ढे को मिट्टी से बंद कर दिया।

इससे पहले एफएसडीए ने खेरागढ़ के एक चिलर प्लांट में छापेमारी कर 5300 लीटर नकली दूध नष्ट कराया था, जिसे विभिन्न रासायनिक पदार्थों से तैयार किया गया था। वहां से भी 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

एफएसडीए की यह लगातार कार्रवाई शहर में खाद्य सुरक्षा और जन स्वास्थ्य की रक्षा की दिशा में एक सख्त और सराहनीय कदम मानी जा रही है।

Dr. Bhanu Pratap Singh