Agra News: दिन में रेकी, रात में चोरी…चोरी की साजिश रचते तीन शातिर गिरफ्तार

Crime

आगरा। सिकंदरा पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चोरी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने पनवारी गांव में चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ताले और शटर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिन में ऑटो से घूम-घूमकर इलाके की रेकी करते थे और रात में बंद मकानों एवं दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

गश्त के दौरान पकड़ा गया संदिग्ध ऑटो

एसीपी हरीपर्वत अक्षय महादिक के अनुसार, सिकंदरा पुलिस क्षेत्र में रात के दौरान गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध ऑटो को रोककर तलाशी ली। ऑटो में तीन युवक सवार थे। तलाशी के दौरान पुलिस को रिंच, प्लास, कटर और ताले तोड़ने के औज़ार मिले। पूछताछ में तीनों ने चोरी की साजिश स्वीकार की।

दिन में रेकी, रात में चोरी

आरोपियों ने बताया कि वे दिन में ऑटो चालक बनकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते थे। इस दौरान जिन घरों या दुकानों को बंद देखते, उन्हें अपने निशाने पर ले लेते। रात में वे वहां पहुंचकर ताले तोड़ते और नकदी व कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते।

आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास

डीसीपी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनोज निवासी कलवारी, अमर राठौर निवासी नगला महादेव (ताजगंज) और प्रमोद निवासी बाह के रूप में हुई है। मनोज पर पहले से 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। तीनों के खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सतर्कता से टली बड़ी वारदात

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि गश्त के दौरान यह चेकिंग न होती, तो आरोपी पनवारी गांव में बड़ी चोरी को अंजाम दे सकते थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

एसीपी अक्षय महादिक ने कहा, “पुलिस की सतर्कता से अपराधियों की साजिश नाकाम हुई है। क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की आपराधिक घटना न हो।”

स्थानीय लोगों ने सिकंदरा पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की सजगता से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

Dr. Bhanu Pratap Singh