Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया झूठ का पर्दाफाश, भाई पर हत्या का लगा आरोप निकला झूठा, हार्ट अटैक से हुई थी मौत

Crime

आगरा। एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात सामने आया कथित भाई-भाई के बीच हत्या का मामला अब पलट गया है। पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे घटनाक्रम की हकीकत उजागर कर दी है। रिपोर्ट में साफ हुआ है कि मृतक रागेंद्र सिंह की मौत पिटाई से नहीं बल्कि हृदय गति रुकने (हार्ट अटैक) से हुई थी।

पोस्टमार्टम में रागेंद्र के शरीर पर एक भी चोट का निशान नहीं मिला, जिससे यह साबित हो गया कि किसी तरह की मारपीट नहीं हुई थी। चिकित्सकों ने स्पष्ट किया कि उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई थी।

मामला एत्मादुद्दौला थाना क्षेत्र के नुनिहाई लिंक रोड का है, जहां रागेंद्र सिंह की शनिवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। शुरू में परिवार ने इसे सामान्य मृत्यु बताया, लेकिन कुछ घंटे बाद बयान बदलते हुए बड़े भाई साहब सिंह पर पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगा दिया।

परिजनों का आरोप था कि साहब सिंह ने रात में घर का दरवाजा खुलवाकर रागेंद्र के पेट और छाती पर कई घूंसे मारे, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

मामले की गंभीरता देखते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने पर पूरा सच सामने आ गया। चिकित्सकों ने बताया कि शरीर पर कोई बाहरी या अंदरूनी चोट नहीं थी और मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट है।

अब पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज न करने का फैसला किया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को जानबूझकर जमीन विवाद से जोड़कर हत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी।

गौरतलब है कि परिजनों की पहली तहरीर में हत्या का कोई उल्लेख नहीं था, लेकिन बाद में संशोधित तहरीर में हत्या का आरोप जोड़ दिया गया। अब पुलिस की जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि यह कोई हत्या नहीं, बल्कि हृदयाघात से हुई प्राकृतिक मृत्यु थी।

Dr. Bhanu Pratap Singh