आगरा। सोशल मीडिया की दीवानगी ने एक युवक को इस कदर अंधा बना दिया कि उसने इंसानियत को शर्मसार कर डाला। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र से सामने आए एक वीडियो ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। आरोपी युवक ने महज़ वीडियो वायरल करने और फॉलोवर बढ़ाने के लिए एक बेबस कुत्ते के सिर पर बम फोड़ दिया। यह वीभत्स कृत्य कैमरे में कैद हो गया और जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, आक्रोश और निंदा की लहर दौड़ पड़ी।
यह शर्मनाक घटना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की गली नंबर एक की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक इलाके का ही रहने वाला है और सोशल मीडिया पर खुद को “स्टंट वीडियो क्रिएटर” बताता है। वह अक्सर खतरनाक और विवादित वीडियो बनाकर अपने अकाउंट पर अपलोड करता था। इस बार उसने अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए निर्दोष जानवर पर बम बांधकर वीडियो रिकॉर्ड किया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक कुत्ते के पास पटाखा फोड़ता है और हंसते हुए भाग जाता है, जबकि बम फटने के बाद कुत्ता दर्द से तड़पता हुआ नजर आता है। यह दृश्य देखकर हर कोई सन्न रह गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा।
पशु प्रेमी संगठनों और स्थानीय निवासियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की अमानवीय हरकत करने वालों को उदाहरण बनाकर सजा दी जानी चाहिए, ताकि कोई भी दोबारा इस तरह की क्रूरता करने की हिम्मत न करे।
वीडियो वायरल होने के बाद थाना जगदीशपुरा पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपी की पहचान हो चुकी है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के बहकावे में आकर किसी की जान या सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने न केवल सोशल मीडिया की नकारात्मक प्रवृत्तियों को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि वायरल होने की लालच में इंसानियत किस हद तक गिर सकती है।
- बरेली में साध्वी प्राची का बयान: ‘दंगा करने वाले दंगाइयों की कर देनी चाहिए नसबंदी’, मौलाना तौकीर की संपत्ति पर चले बुलडोजर - October 27, 2025
- सुलतानपुर: बिरसिंहपुर अस्पताल की बदहाल स्थिति पर AAP का धरना, CMS बोले- अर्थी निकालनी है तो सरकार और सीएम योगी की निकालो, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण - October 27, 2025
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025