आगरा: सहायक निदेशक (सेवायोजन) श्री चन्द्रचूड़ दुबे ने जानकारी दी है कि एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज लिमिटेड, चित्रकूट के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षणोपरांत रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सुरक्षा सेवाओं के कार्य हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न विकास खंडों में आयोजित भर्ती कैंपों के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास या फेल, उम्र 19 से 40 वर्ष, लंबाई 168 सेंटीमीटर, वजन 55 से 90 किलोग्राम, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर और मेडिकली फिट होने पर पात्र होंगे। चयन के बाद उन्हें सुरक्षा कार्यों में प्रशिक्षण देकर नियुक्ति दी जाएगी।
सहायक निदेशक ने बताया कि पंजीकरण शुल्क ₹350 तथा प्रशिक्षण शुल्क ₹10,500 (जिसमें वर्दी, जैकेट आदि शामिल हैं) लिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जनपद के सभी विकास खंड कार्यालयों में पूर्वाह्न 10:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित होने वाले भर्ती कैंप में भाग ले सकते हैं।
भर्ती कैंपों का कार्यक्रम इस प्रकार है—
- 27 अक्टूबर 2025 – विकास खंड अछनेरा
- 28 अक्टूबर 2025 – विकास खंड फतेहपुर सीकरी
- 29 अक्टूबर 2025 – विकास खंड अकोला
- 30 अक्टूबर 2025 – विकास खंड बिचपुरी
- 31 अक्टूबर 2025 – विकास खंड बरौली अहीर
- 1 नवम्बर 2025 – विकास खंड खन्दौली
- 3 नवम्बर 2025 – विकास खंड एत्मादपुर
- 4 नवम्बर 2025 – विकास खंड जगनेर
- 6 नवम्बर 2025 – विकास खंड खेरागढ़
- 7 नवम्बर 2025 – विकास खंड सैंया
- 10 नवम्बर 2025 – विकास खंड शमसाबाद
- 11 नवम्बर 2025 – विकास खंड फतेहाबाद
- 12 नवम्बर 2025 – विकास खंड पिनाहट
- 13 नवम्बर 2025 – विकास खंड जैतपुर कलां
- 14 नवम्बर 2025 – विकास खंड बाह
श्री दुबे ने कहा कि यह अवसर युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक सुनहरा कदम है। उन्होंने अधिक से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों से इन भर्ती कैंपों में प्रतिभाग करने की अपील की है।
रिपोर्ट- शीतल सिंह माया
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025