लखनऊ। त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हॉल में ‘महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उनके जीवन व शिक्षाओं का स्मरण किया।
सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि महापुरुषों की परंपरा के भाग्यविधाता हैं। उन्होंने मानव कल्याण और लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। योगी ने कहा, “जब महर्षि वाल्मीकि ने देवऋषि नारद से पूछा था कि चरित्र से युक्त कौन व्यक्ति है, जिसके बारे में मैं लिख सकूं — तब उन्होंने यह संकेत दिया कि चरित्रवान व्यक्ति ही लोक कल्याण का माध्यम बन सकता है।”
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने इसी भाव से महाकाव्य रामायण की रचना की और भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र से समाज को परिचित कराया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो लोग श्रीराम को गाली देते हैं, वे भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हैं और जो भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हैं, वे स्वयं भगवान श्रीराम का भी अपमान करते हैं।”
योगी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने न तो अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण कराया और जब एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर रखा गया तो उन्होंने विरोध किया। सीएम ने बताया कि “देश का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर बना है और श्रीराम जन्मभूमि परिसर में सप्तऋषियों में वाल्मीकि जी का भी मंदिर निर्मित हुआ है।”
अंत में सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुछ लोग केवल वोट के लिए जाति का सहारा लेते हैं, लेकिन जो समाज को तोड़ता है, वह कभी महर्षि वाल्मीकि के मार्ग पर नहीं चल सकता।”
साभार – मीडिया रिपोर्ट
- Agra News: गांव काकुआ में हज़रत खलीफा अब्दुल रशीद कादरी का पहला उर्स अकीदत और शान-ओ-शौकत से मनाया गया - November 3, 2025
- UP SIR: पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, वोटर लिस्ट से हट सकते है करीब 50 लाख फर्जी नाम - November 3, 2025
- Agra News: निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2026 के दौरान फेक न्यूज पर सख्त नजर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश - November 3, 2025