मथुरा। मथुरा में फ्लोर मिल कारोबारी से 4 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई टीम ने यूको बैंक की सीनियर मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ा है। एक दलाल के जरिए मैनेजर घूस की रकम ले रही थी। सीबीआई टीम ने आरोपी सीनियर मैनेजर और कथित दलाल को अरेस्ट कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने दोनों आरोपियों के हाथों को विशेष केमिकल से धुलवाया जिससे रिश्वत की पुष्टि हुई। आरोपियों को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर सीबीआई अपने साथ ले गई।
कारोबारी कृष्ण मुरारी शर्मा की हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास राधारानी के नाम से फ्लोर मिल है। उन्होंने होली गेट स्थित यूको बैंक से अपनी फर्म के नाम एक करोड़ रुपए का लोन कराया था। शर्मा ने कहा-मेरे 90 लाख रुपए तो अप्रूव्ड हो गए लेकिन 10 लाख रुपए रोक लिए गए। मैंने अपने बेटे सोनू को बैंक भेजकर रुपए की जानकारी लेने को कहा।
कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया- जब बेटा ब्रांच मैनेजर के पास गया तो उन्होंने हाईवे क्षेत्र के गोपाल बाग के रहने वाले मोहम्मद आरिफ के पास भेज दिया। जब बेटा उसके पास गया तो उसने बताया- मैडम को एक करोड़ लोन पर 4: कमीशन चाहिए। उन्हें 4 लाख रुपए रिश्वत दीजिए तभी काम होगा। वहां बेटे ने पहली किश्त के रूप में 2 लाख देने की बात कही और लौट आया।
कारोबारी ने बताया कि घर आकर बेटे ने पूरी जानकारी दी। फर्म मालिक कुष्ण मुरारी शर्मा ने बेटे के साथ गाजियाबाद ब्रांच की सीबीआई टीम से संपर्क किया। टीम ने पूरी जानकारी ली। इसके बाद टीम ने पूरा ट्रैप का प्लान बनाया।
सीबीआई ने प्लान बनाकर सोमवार शाम पांच बजे पहली किस्त के रूप में दो लाख रुपए देने की व्यवस्था कराई। जैसे ही मैनेजर ने दलाल के जरिए रिश्वत की राशि ली, सीबीआई टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई अधिकारियों ने दोनों आरोपियों के हाथों को विशेष केमिकल से धुलवाया जिससे रिश्वत की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया।
साभार सहित
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025
- यूपी में बन सकता है 76वां जिला, ‘कल्याण सिंह नगर’ के रूप में होगी पहचान, CM योगी ने की घोषणा - October 28, 2025

 
                             
	
 
						 
						