आगरा। एत्माउद्दौला थाना क्षेत्र में सोमवार रात को रामबाग फ्लाईओवर कट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक कैंटर को रोक लिया। उसमें गोमांस होने का आरोप लगाया। कैंटर पर तोड़फोड़ करते हुए बवाल किया। इस वजह से लंबा जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया। बाद में पता चला कि भरतपुर से उसमें मृत पशुओं की हड्डियां जा रही थी। इसके बाद बवाल करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हो रहा है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि भगवान टॉकीज की तरफ से कैंटर आ रहा है। उसमें गोमांस है। जैसे ही है रामबाग फ्लाईओवर कट के पास कैंटर आया वहां पर कार्यकर्ताओं ने पीछा करते हुए से रोक लिया और इसमें तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ में मारपीट कर दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे तत्काल फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कहना था कि इसमें गोमांस है, जबकि चालक का कहना था कि इसमें भरतपुर से नीलाम की गई पशुओं की हड्डियां लेकर आई जा रही हैं। पुलिस ने जांच की तो यह बात सही निकली।
इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे का कहना है कि बिना वजह बवाल करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है
- बरेली में साध्वी प्राची का बयान: ‘दंगा करने वाले दंगाइयों की कर देनी चाहिए नसबंदी’, मौलाना तौकीर की संपत्ति पर चले बुलडोजर - October 27, 2025
- सुलतानपुर: बिरसिंहपुर अस्पताल की बदहाल स्थिति पर AAP का धरना, CMS बोले- अर्थी निकालनी है तो सरकार और सीएम योगी की निकालो, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण - October 27, 2025
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025