आगरा। महानगर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रदीप चौहान ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने का मुखर्जी का सपना छह दशक बाद पूरा हुआ।
जे पी सभागार खंदारी में हुई इस गोष्ठी में उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उनका कश्मीर के लिए दिया नारा नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान छह दशकों के इंतजार के बाद पूरा हुआ।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि श्यामा प्रसाद के 72वें बलिदान दिवस पर हम सभी देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले व्यक्तित्व को एक-दूसरे को बताने आए हैं। मुखर्जी कश्मीर विलय और भारत की अखंडता के दृढ़ समर्थक थे।
इससे पूर्व गोष्ठी का उद्घाटन प्रदीप चौहान, राजकुमार गुप्ता, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, पूर्व महापौर इंद्रजीत आर्य, शिवशंकर शर्मा, मनीष गौतम, नवल तिवारी, मनोज राजोरा आदि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
गोष्ठी में विजय भदौरिया, नीरज गुप्ता, रोहित कत्याल, अभिषेक गुप्ता, महेश शर्मा, राहुल सागर, मनमोहन कुशवाह, नवीन गौतम, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विपुल मित्तल, शैलू पंडित, हिमांशु ठाकुर, नरेंद्र सिकरवार, राहुल जैन, मनीष अवस्थी, राजेश प्रजापति, देवेश पचोरी, आदेश सिंघल, गजेंद्र वर्मा, सर्वेश बघेल, कौशल चौहान, मनीष अग्रवाल, गोपाल शर्मा, रश्मि धाकड़, उपमा गुप्ता, निशि शर्मा, सिंधु गुप्ता, सीमा सिंघल, रेखा गुप्ता, विजय लक्ष्मी गुप्ता, माधुरी माहौर, अंजू शर्मा उपस्थित रहीं।
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025