आगरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के 54 वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ द्वारा शहर में वाहन रैली का आयोजन किया गया।
रैली की शुरुआत नारियल फोड़कर वाल्मीकि वाटिका, सुभाष पार्क से हुई, जो पंचकुड्या, कोठी मीना बाजार, सिर की मंडी, लोहा मंडी, जगदीशपुरा, थाना जगदीशपुरा होते हुए सिकंदरा-बोड़ला रोड स्थित एसी वाले हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई।
रैली में 50 से अधिक चार पहिया वाहन और सैकड़ों दोपहिया वाहन शामिल हुए। वाहनों को केसरिया झंडों, फूलों और पोस्टरों से सजाया गया था। नागरिकों द्वारा जगह-जगह फूल वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार गुप्ता, गंगा धाकड़, अश्वनी शर्मा, राजेश शर्मा, किशन गुप्ता, नितिन राजपूत, गौरव अग्रवाल व पंकज गौतम, दीपक प्रजापति, मीनू अग्रवाल, पूनम पचौरी, सुषमा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025