आगरा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी दीप्ति शर्मा को उनकी सबसे भरोसेमंद सहेली आरुषि गोयल और उसके माता-पिता ने करीब 30 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है। मामला आगरा के सदर थाने का है, जहां दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और चोरी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई दीप्ति और आरुषि की दोस्ती जल्द ही गहरे भरोसे में बदल चुकी थी। आरुषि गोयल कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क पद पर कार्यरत है। दोनों राजेश्वर मंदिर के पास एक ही फ्लैट में साथ रहती थीं। इसी विश्वास का फायदा उठाते हुए आरुषि और उसके माता-पिता ने कथित रूप से दीप्ति से अलग-अलग समय पर कुल 25 लाख रुपये यह कहकर उधार ले लिए कि वे जल्दी लौटा देंगे।
सुमित शर्मा के मुताबिक, दीप्ति के विदेश दौरे के दौरान 22 अप्रैल को आरुषि आगरा में राजेश्वर मंदिर के पास स्थित फ्लैट पर पहुंची और ताला खोलकर सोने-चांदी के आभूषण, 2500 अमेरिकी डॉलर, और कीमती सामान से भरे बैग लेकर चली गई। आरोप है कि उसने फ्लैट का ताला भी बदल दिया।
23 अप्रैल को आरुषि ने फोन कर कहा कि उसे फ्लैट से अपना सामान निकालना है। दीप्ति के निर्देश पर सुमित उसके साथ गया, लेकिन ताला नहीं खुला। फिर आरुषि ने अपनी चाबी से ताला खोला, फ्लैट से दिखावे के लिए कुछ सामान लिया और चली गई। आरोप है कि असली कीमती सामान वह पहले ही निकालकर ले जा चुकी थी।
सदर पुलिस ने दीप्ति शर्मा के भाई की शिकायत पर आरुषि गोयल, उसकी मां और पिता के खिलाफ धारा 406 (अमानत में खयानत), 420 (धोखाधड़ी), और 380 (चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, पर गिरफ्तारी की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
- देश भर में छठ महापर्व की धूम, सीएम योगी ने गोमती तट पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर की प्रार्थना - October 27, 2025
- आत्मनिर्भर भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आगरा में भाजयुमो का युवा सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं ने लिया भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प - October 27, 2025
- सनातन धर्म की रक्षा हेतु ‘विवाह संस्था’ को बचाने का संकल्प: हिन्दी साहित्य भारती का जन जागरण अभियान - October 27, 2025