आगरा: विश्वदाय स्मारक फतेहपुरसीकरी के बुलंद दरवाजे के पास झाल में सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की शिनाख्त पूर्व सभासद रहीस फोटोग्राफर की पत्नी अशरफ बेगम (50 वर्ष) के रूप में हुई।
सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने झाल के पानी में एक महिला का शव तैरता देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बाहर निकलवाया और मौजूद लोगों से उसकी पहचान कराई।
मृतका अशरफ बेगम मोहल्ला रोजातल कस्बा सीकरी में रहती थीं। वह तीन बच्चों की मां थीं। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटे उनके साथ ही रहते थे। अशरफ बेगम की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025