पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है। अनुष्का यादव के साथ वायरल वीडियो के बाद तेज प्रताप को पार्टी से बाहर किया गया है।
नैतिक मूल्यों का अवहेलना संघर्ष को कमजोर करेगा-लालू
लालू प्रसाद यादवने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा -‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ।’
छह साल के लिए तेज प्रताप यादव आरजेडी से निष्कासित
लालू यादव ने यह भी लिखा- ‘अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद’
12 साल से रिलेशन में रहने का पोस्ट हुआ था वायरल
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक पोस्ट कर ऐलान किया था कि वो अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ 12 साल से रिलेशन में हैं और वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हालांकि देर रात उन्होंने एक और पोस्ट किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
-साभार सहित
- Agra News: देशभक्ति के तराने और यादों की महक; ‘एक शाम शहीदों के नाम’ में खंदारी परिसर हुआ भावुक, दृष्टिबाधित बच्चों ने जीतीं खुशियाँ - January 25, 2026
- आगरा में उठा शब्दों का तूफ़ान: सारंग फाउंडेशन का पहला आयोजन बना संस्कृति का आंदोलन, डीजीसी अशोक चौबे एडवोकेट का कवि रूप में अवतरण, महापौर हेमलता ने सबको चौंकाया - January 25, 2026
- खामोशी में गूँजा आत्मविश्वास: आगरा डेफ एनेबल सोसाइटी ने मनाया 8वां स्थापना दिवस, 5 शहरों के बधिरों ने दिखाई प्रतिभा - January 25, 2026