आगरा। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रधान आयकर आयुक्त-1 अनुपम कांत गर्ग से मिला और आगरा में उनके नवीन पदभार ग्रहण करने पर उनका औपचारिक स्वागत किया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने किया, जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर आयकर विभाग से अपर आयुक्त शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अपर आयुक्त सिद्धार्थ, आयकर अधिकारी तरुण सैनी और सोहन लाल राजी भी मौजूद रहे।
चैम्बर प्रतिनिधियों ने आयकर आयुक्त को आगरा के उद्योग एवं व्यापार की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और आयकर से जुड़े विभिन्न व्यावहारिक मुद्दों व सुझावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि टीटीजेड (टाज ट्रैपेज़ियम ज़ोन) जैसी नीतियों के कारण न तो कोई नया उद्योग लग पा रहा है और न ही मौजूदा इकाइयाँ विस्तार कर पा रही हैं। ऐसे में आयकर लक्ष्यों में अनावश्यक वृद्धि करदाताओं पर अतिरिक्त बोझ डाल सकती है।
सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने अनुरोध किया कि वर्तमान आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए आयकर निर्धारण में यथार्थवादी दृष्टिकोण अपनाया जाए और चैम्बर द्वारा प्रेषित समस्याओं पर उद्योग हित में सकारात्मक निर्णय लिए जाएं। इस पर श्री गर्ग ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में संजय गोयल (अध्यक्ष), संजय कुमार गोयल (उपाध्यक्ष), विवेक जैन (उपाध्यक्ष), संजय अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), अनिल वर्मा (पूर्व अध्यक्ष/आयकर प्रकोष्ठ चेयरमैन), अतुल कुमार गुप्ता, दीपेन्द्र मोहन, प्रार्थना जलान, राजकिशोर खंडेलवाल, सुनील गर्ग, दीपक महेश्वरी आदि शामिल थे।
- Agra News: साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन शातिरों को दबोचा; विदेशी कनेक्शन भी आया सामने - November 30, 2025
- Agra News: अवधपुरी जिनालय में श्री पदमप्रभु विधान का भव्य आयोजन, साधर्मी परिवारों ने आराधना कर पाई दिव्य अनुभूति - November 30, 2025
- Agra News: टोरेंट पावर के सीएसआर अभियान में 202 यूनिट रक्त संग्रह, कर्मचारियों की सहभागिता ने बढ़ाया सामाजिक संकल्प - November 30, 2025