मुंबई (अनिल बेदाग): 4 मई को आयोजित होने जा रही नीट-यूजी 2025 परीक्षा से पहले, मोशन एजुकेशन द्वारा देशभर के 80 शहरों में एक साथ मेगा मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। इस अभ्यास परीक्षा में करीब 8000 नीट अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कोटा में यह मॉक टेस्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया, जो कि असली परीक्षा के समयानुसार ही था।
मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय स्वयं परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया, “यह मॉक टेस्ट हमारे अनुभवी फैकल्टी द्वारा नीट-यूजी 2025 के नए पैटर्न और संभावित कठिनाई स्तर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।”
मोशन एजुकेशन में जॉइंट डायरेक्टर और नीट डिवीजन हेड अमित वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “अब नए टॉपिक शुरू करने के बजाय मॉक टेस्ट को समय सीमा में हल करने का अभ्यास करें। तीन घंटे में 180 प्रश्न हल करने की आदत डालें और हर टेस्ट के बाद अपनी गलतियों का विश्लेषण करें। यह देखें कि गलती की वजह कांसेप्चुअल गैप, समझ की कमी, या समय प्रबंधन की समस्या है। उसी के अनुसार तैयारी में सुधार करें। सबसे जरूरी बात, तनावमुक्त रहें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।”
कोटा की एक छात्रा शुभ्रा सिंह ने मॉक टेस्ट के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “यह टेस्ट बिल्कुल असली नीट परीक्षा जैसा माहौल लेकर आया। इससे हमें अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने और समय प्रबंधन को बेहतर करने का मौका मिला।”
एक और प्रतिभागी राजीव कुमार ने कहा, “इस तरह के फुल-स्केल मॉक टेस्ट से हमें असली परीक्षा का दबाव समझने में मदद मिली और उसे संभालने की रणनीति भी तय हो पाई। यह हमारी तैयारी को शार्प करने के लिए बेहद उपयोगी रहा।
-up18News
- स्कूलों के विलय को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, एक किमी से ज्यादा दूरी वाले स्कूल नही होंगे मर्ज - July 31, 2025
- First-of-its-Kind Globally: HCG Aastha Cancer Centre, Ahmedabad Delivers 13 Complex Head & Neck Surgeries in a Single Surgical Marathon - July 31, 2025
- Agra News: ताजमहल के बाहर फर्जी गाइडों और लपकों का संगठित सिंडिकेट सक्रिय, कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक सीमित - July 31, 2025